Shivalik Sr. Sec. School, Behror
BHARTHARI MANDIR ROAD, BEHROR 301701
Updates
"We are conducting its half-yearly exams. All students should stay updated with the timetable and prepare accordingly.”

Director Desk

प्रिय विधार्थियों,
शिवालिक परिवार में आपका अभिनन्दन हैं। 
आप इस परिवार के सदस्य हैं और हमारी अपेक्षा है कि यहा की शैक्षिक व अनुशासनात्मक परम्पराओ को आप शीघ्र ही आत्मसात कर लेंगे।  शिक्षा एक व्यवहारगत परिवर्तन हैं  जो आपकी सोच व क्रिया को अपेक्षित आकर व प्रकार देती हैं।  इसी शिक्षा को आनन्ददायी व गुन्वातापूर्ण बनाने के लिए हम कृत संकल्पित हैं।  हम प्रयत्नशील हैं  कि विभिन्न पाठ्य सामग्रियों,  क्रियाओ द्वारा अधिगम को अनान्दायी ग्रायह बना सके |
एक विधार्थी भी समाज का ही एक अंग होता हैं और वह समाज से अनवरत सिखता रहता है. इस अधिगम की दिशा निर्धारण करने का दायित्व विधालय का ही होता है |
जीवन के शीर्षस्थ उदेश्यों की पूर्ति हेतु पाठ्य प्रयत्न ही पर्याप्त नहीं होतें अपितु आत्मविश्लेषण, आत्मानुशासन व अनवरत स्वाध्याय साधना जैसे अभ्यान्तरित प्रयत्न भी अपरिहार्य होतें है | आत्मानुशासन विधार्थी जीवन का सर्वश्रेष्ठ मूल्य होता है | अतः इस मूल्य को आप अनवरत धारण करें और अपने अध्ययन के समर्पित रहे |

आपके सुखद उज्वल भविष्य हेतु हार्दिक शुभकामनाये |

संरक्षक
श्री लेखराम यादव
M.A (Hindi,English Lit. / Pol. Sci.), B.E.D , LLB